Fri. Nov 15th, 2024

मंत्रिपरिषद की बैठक आज; मंत्रिमंडल विस्तार और वैट में कमी पर होगा मंथन

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि इससे राजस्थान के लिए 2 बड़ी खबरें बाहर आने की उम्मीद है। राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाने के लिए कितना वैट कम करेगी और दूसरी मंत्रिमंडल विस्तार किस तारीख को होगा। वैट में कमी करने का निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर वैसे तो हो चुका है. लेकिन वे इस मामले को मंत्रिपरिषद में भी रखना चाहते हैं।

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी मिल चुकी है। अब सिर्फ तारीख तय होनी बाकी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह विस्तार कर लिया जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में अनौपचारिक तौर पर सीएम अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं। इस बैठक के बाद देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए भोज का आयोजन भी हो सकता है। हालांकि भोज का कार्यक्रम अभी सिर्फ प्रस्तावित है।

रफ्तार बढ़ाने को प्रशासन गांवों के संग शिविरों का करेंगे अवलोकन
मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद गहलोत बुधवार 17 नवंबर को कोटा, बूंदी और टोंक के दौरे पर निकलेंगे। गहलोत इन तीनों जिलों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए पीपल्दा पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 12 बजे हिंडौली जाएंगे। इसके बाद टोंक के उनियारा जाकर शिविर का अवलोकन करेंगे।

यहां से गहलोत दोपहर 3 बजे जयपुर लौटेंगे। गौरतलब है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को रफ्तार देने के लिए गहलोत इन दिनों लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इससे पहले वे जोधपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, सीकर और जयपुर में भी प्रशासन शहराें के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का दौरा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *