Sat. Nov 16th, 2024

राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ:पहले दिन 11 मैच, चुरू, नागौर, बीकानेर, जालोर का रहा दबदबा

पाली।  65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयी सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्षीय) का उद्घाटन सोमवार को शहर के बांगड़ स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन 11 मै हुए। 17 वर्षीय वर्ग में चुरू, नागौर का तो 19 वर्षीय वर्ग में बीकानेर, जालोर का दबदबा रहा। जिन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर एक तरीफा जीत दर्ज की। इससे पहले प्रतियोगता का शुभारम्भ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा-राकेश भाटी, कांग्रेस प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई, पार्षद दिलीप चौधरी, विक्रमपाल, एडवोकेट कुंदनसिंह, प्रकाश सांखला, आमीन अली रंगरेज, आदि मौजूद रहे। इस दौरान छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। उसके बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय छात्राओं ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता संयोजक नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 15 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 17 वर्षीय आयु वर्ग में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 23 टीमें तथा 19 वर्षीय आयु वर्ग में प्रदेश भर से 27 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने आई हैं। प्रदेश भर से 758 खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल रहे हैं।

पहले दिन खेले गए 17 वर्ष छात्रा वर्ग के परिणाम
– चुरू ने कोटा को 10-0 से हराया।
– नागौर ने बारां को 10-0 से हराया।
– जोधपुर ने राजसमंद को 6-2 से हराया।
– जयपुर ने भीलवाड़ा को 14-01 से हराया।
– बूंदी ने चित्तौड़गढ़ को 10-6 से हराया।

पहले दिन खेले गए 19 वर्ष छात्रा वर्ग के परिणाम
– बीकानेर ने झुंझुंनू को 11-0 से हराया।
– जालोर ने जैसलमेर को 15-0 से हराया।
– सीकर ने करौली को 19-5 से हराया।
– भीलवाड़ा ने बूंदी को 9-7 से हराया।
– हनुमानगढ़ ने जयपुर को 10-0 से हराया।
– बाड़मेर ने चुरू को 10-0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *