Fri. Nov 15th, 2024

ग्रामीण ओलंपिक रजिस्ट्रेशन में नागौर प्रदेश में अव्वल:जिले में 2 लाख 13 हजार खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, वॉलीबॉल और क्रिकेट के होंगे मैच

नागौर राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण ओलिंपिक के अब तक हुए रजिस्ट्रेशन में नागौर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है। यहां राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद से मिले टारगेट से 16 फीसदी अधिक और कुल 2 लाख 13 हजार 303 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक ने बताया कि जिले को ग्रामीण ओलंपिक में 1 लाख 83 हजार 8 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन नागौर जिले ने लक्ष्य से 16 प्रतिशत अधिक आंकड़ा हासिल किया है। सियाक ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा 15 नवंबर की शाम को जारी अपडेट के अनुसार सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कर नागौर प्रदेश में अव्वल है।

दुनिया भर के इतिहास में पहली बार हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन इसी महीने नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *