Sat. Nov 16th, 2024

मंत्रिपरिषद के निर्णय:संस्कृत व पाॅलिटेक्निक काॅलेज के संशोधित वेतनमान को मंजूरी, 1200 को मिलेगा फायदा

जयपुर कैबिनेट ने संस्कृत एवं पाॅलिटेक्निक काॅलेज के शिक्षकों को संशोधित वेतनमान दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। संस्कृत शिक्षा व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। प्रदेश के राजकीय संस्कृत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शारीरिक शिक्षकों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित (यूजीसी) वेतनमान स्वीकृत करने का निर्णय किया गया।

कैबिनेट ने राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालयों (इंजीनियरिंग) के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, शारीरिक शिक्षकों तथा पाॅलिटेक्निक महाविद्यालयों (नाॅन-इंजीनियरिंग) के शिक्षकों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित (एआईसीटीई) वेतनमान स्वीकृत करने का निर्णय किया है। तकनीकी शिक्षा अधिकारी एमए पठान ने बताया कि पॉलिटेक्निकल कॉलेजों के करीब 1000 शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं संस्कृत शिक्षा के करीब 200 शिक्षकों काे फायदा मिल सकेगा।

प्रयोगशाला सहायक की योग्यता में संशोधन को मंजूरी मंत्रिमंडल ने राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के पद की योग्यता में संशोधन को भी मंजूरी दी है। सहायक अभियंता (यांत्रिकी/विद्युत) पद पर पदोन्नति के लिए फोरमैन-प्रथम (यांत्रिकी/विद्युत) के लिए प्रावधित शैक्षणिक योग्यता एवं वांछित अनुभव सीमा में परिवर्तन किए जाने के लिए राजस्थान अभियंता एवं सहबद्ध पद सेवा (जन स्वास्थ्य शाखा) नियम-1968 में संशोधन को मंजूरी दी गई।

कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट : मंत्रिमंडल ने कोटा में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए निशुल्क भूमि आवंटित करने की मंजूरी दी है। फतेहगढ़ तहसील के ग्राम नीम्बा एवं मंडाई में 400 केवी विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए पावरग्रिड रामगढ़ ट्रांसमिशन लिमिटेड जैसलमेर को 75.9379 हैक्टेयर राजकीय भूमि सशर्त कीमतन आवंटित किए जाने का अनुमोदन किया गया।

जनजाति क्षेत्र में वार्डन का अलग कैडर : नजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में वार्डन पद का विभागीय कैडर बनाने का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *