शिक्षक सम्मान समारोह:पुरस्कृत शिक्षकों से जिले के अन्य शिक्षक लें प्रेरणा : डीईओ
करौली शिक्षक सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक सम्मान के लिए शिक्षकों में ही जागरुकता नहीं होने के कारण जिला व ब्लॉक स्तरीय सम्मान के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं आए, जिससे कई ब्लॉकों में निर्धारित संख्या से भी कम शिक्षकों को सम्मान करना पड़ा है। इसलिए जिले के सभी शिक्षक सम्मानित शिक्षकों से प्रेरणा लेकर स्कूलों में श्रेष्ठ कार्य कर सम्मान के लिए समय पर आवेदन अवश्य करें।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने यह बहुत बड़े हर्ष की बात है कि राज्य सरकार ने अब जिला व प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर तीन-तीन शिक्षकों को सम्मान करने के आदेश जारी किए हैं। जबकि पूर्व में राज्य स्तरीय समारोह में कई जिलों से एक भी शिक्षक का नाम नहीं होता था तो कई जिलों से कई शिक्षकों के नाम होते हैं।
इसलिए शिक्षक स्कूलों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नामांकन बढ़ाने के साथ स्कूल के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने का कार्य करें जिससे उन्हें भी इस प्रकार सम्मानित किया जा सके। मंच का संचालन प्रकाश चंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम को शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गोविंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, राजेश कुमार मीना, जीतराम योगीएडीपीसी अशोक कुमार जैन व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद मॉडल की छात्राओं ने स्वागतगान, एकल व सामूहिक नृत्य किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के सीडीओ कार्यालय के गजानंद शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश चंद, एपीसी विजेंद्र प्रसाद, देवेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, पीईओ व शिक्षक उपस्थित थे।
जिला व ब्लाॅक स्तर पर हुए सम्मानितशिक्षक सम्मान समारोह में जिला स्तर पर राजकीय मॉडल स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार मीणा, राप्विरावि पाट कटारा के विष्णु दत्त जांगिड़ व राउप्रावि मिर्जापुर के नरेन्द्र सिंह को शिक्षा अधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल, 11 हजार रुपए का चैक, प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर करौली ब्लॉक के राप्रावि डरुआपुरा के अध्यापक अभिषेक शुक्ला व राबाउमावि करौली की व्याख्याता अंकिता मीणा को 5100 रुपए व श्रीफल, शॉल, स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।शिक्षक ब्रह्मसिंह और विजयराम सम्मानितहिंडौन सिटी | पंचायत समिति परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके मुख्य अतिथि एसडीएम अनूप सिंह रहे। इसमें माध्यमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर अलग-अलग दो शिक्षकों को सम्मानित गया किया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयालसिंह सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2021 पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कक्षा 9 से 12 वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में कार्यरत भूगोल के व्याख्याता ब्रह्म सिंह डागुर व कक्षा 6 से 8 वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ी हैवत में कार्यरत अध्यापक विजय राम डागुर को सम्मानित किया गया।
सपोटरा में तीन शिक्षक सम्मानित सपोटरा | मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जिशिअ भरतलाल मीणा के आतिथ्य आयोजित किया गया। जिसमें तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त सीबीईओ पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शिक्षकों में श्रेणी 1 से 5 तक में राप्रावि काछड़ा की सुषमा शर्मा, 6 से 8 में राउमावि कांचरौदा की उर्मिला ढ़क्करवाल एवं 9 से 12 की श्रेणी में राउमावि बड़ौदा गजराज पाल के बनवारी श्याम गौत्तम को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।