आठ साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की वापसी, क्वालीफायर मुकाबले में नॉर्वे को 2-0 से हराया
नीदरलैंड्स आठ के लंबे अंतराल के बाद फीफा वर्ल्ड कप में भाग लेगा। मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में ग्रुप जी में नीदरलैंड्स ने नॉर्वे को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही डच टीम ने साल 2022 कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बर्गविजन-मेंफिस ने दागे गोल
दोनों देशों के बीच खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स की तरफ से स्टीवन बर्गविजन और मेंफिस डेपे ने गोल किए। इस जीत चलते नीदरलैंड्स की टीम ने अगले साल खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। वहीं, नॉर्वे की हार का मतलब बोरुसिया डॉर्टमुंड और नॉर्वे के स्टार इर्लिंग हालैंड अगले साल कतर में खेले जाने वाले विश्व कप खेलने से चूक गए। इस मुकाबले में बर्गविजन ने नीदरलैंड्स के लिए 84वें मिनट में गोल किया। इसके बाद डेपे ने गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
नीदरलैंड ने अर्जित किए 23 अंक
नीदरलैंड्स ने 23 अंकों के साथ फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई किया है। उसके टर्की से दो अंक ज्यादा हैं जिसने मोंटेनेग्रो को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। नार्वे इस ग्रुप में 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नॉर्वे के खिलाफ खेले गए मैच में नीदरलैंड्स की टीम हावी रही और उसने विपक्षी टीम की हार चाल नाकाम कर दी। इस दौरान नीदरलैंड् के खिलाड़ियों ने बहुत कम गलतियां की और उन्होंने नॉर्वे से मैच छीन लिया। नॉर्वे की टीम घायल हालैंड के बिना मैदान पर उतरी थी। कोरोना की वजह से इस मैच का आयोजन बंद स्टेडियम में किया गया था