Tue. Apr 29th, 2025

औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी:औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ व सादुलपुर में की जाएगी भूखंडों की नीलामी

चूरू रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्र रतनगढ़ तथा सादुलपुर तृतीय चरण में औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि रतनगढ़ में चार व सादुलपुर में 7 भूखण्ड नीलाम होंगे। रतनगढ़ में 4000 से 27931.70 वर्गमीटर के तथा सादुलपुर में 227 से 1833 वर्गमीटर के भूखण्ड नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। आवेदकों को ऑनलाइन बिडिंग करते समय उस भूखण्ड का 360 डिग्री फोटो व्यू भी दिखाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 29 नवंबर शाम छह बजे तक धरोहर राशि जमा करवाकर नीलामी में भाग ले सकेंगे। भूखंडों की ई-नीलामी 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से दो दिसंबर शाम पांच बजे तक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *