जेडीए का एक्शन:एक बीघा कृषि भूमि में बिना भू-रूपांतरण कराए 16 डुप्लेक्स बनाए… जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सील कर दीवार चुनवा दी
जयपुर जेडीए ने एक बीघा कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराए अवैध कॉलोनी बसाने के लिए रातोंरात बनाए गए 16 डुप्लेक्स मंगलवार को सील कर दिया। साथ ही डुप्लेक्स के भीतर जाने वाले रास्ते व कमरों के आगे दीवारों की चुनाई करवाई गई है। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-10 में आवासीय कॉलोनियों में रोड सीमा में बनाए गए चबुतरे, रेलिंग व गार्डन को अवैध मानते हुए हटाया है।
खास बात यह है कि जो 16 डुप्लेक्स का निर्माण हुआ है, उसे जेडीए ने गत 25 अगस्त को नोटिस दिया था और गार्ड भी तैनात कर दिया था। बिल्डर ने गार्ड से भी मिलीभगत कर ली और निर्माण जारी रखा, जिस पर दस्ते ने सील कर दिया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-06 के क्षेत्राधिकार में कृपालु विहार, नागल-जैसा बोहरा, बैनाड़ रोड पर एक बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी काट दी गई।