प्रशासन गांवों के संग शिविर:ककराना में विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने 50 लोगों को आवासीय पट्टे दिए
ककराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा थे। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए 2 करोड़ 44 लाख रुपए मंजूर कराने की घोषणा की।
शिविर में एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार सोनू आर्य, सरपंच ममता सैनी, बीडीओ बाबूलाल रैगर आदि ने 50 लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में तीन जॉब कार्ड, 110 शौचालय आवेदन, 10 जन्म मृत्यु प्रमाण के आवेदन लिए गए। गिरदावर जगमाल सिंह ने बताया कि शिविर में तीन खाता विभाजन, तीन रास्ता कटान, आबादी विस्तार पहाड़ का एक शुद्धिकरण किए गए। 54 लोगों के मूल निवास व 65 लोगों के जाति व अन्य प्रमाण पत्र दिए गए।
विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने ग्रामीणों की मांग पर ककराना देवपुरा रोड में पेच वर्क करवाने की घोषणा की। ग्रामीणों की शिकायत पर नेवरी रोड से गुलाब नगर स्टेट हाईवे की पांच दिन में शुरुआत करने का आश्वासन दिया। खेतड़ी से ककराना चंवरा व नेवरी होते हुए जोधपुर जाने वाली रोडवेज बस सेवा को एक दिसंबर तक फिर से शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान तहसीलदार सुभाष स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी सुनील सिंह शेखावत, भाता राम सैनी, रविंदर सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयसिंह नेवरी, अध्यापक मंगल चंद सैनी, सुभाष स्वामी, मदन लाल सैनी, रामरतन मास्टर, पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा, नाथू सिंह शेखावत, गब्बर सिंह, सुबोध सैनी, छाजू राम, राजूराम, रामनिवास गुलाबपुरा, रामानंद शर्मा पौंख, फिरोज खान, संजय सैनी गुलाबपुरा, सोहन सैनी, शंकर लाल सैनी, देवीलाल, डॉ. अमित नायक आदि मौजूद रहे।