राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता:65वीं राज्यस्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में सिंगल टीम क्वार्टर-सेमीफाइनल मुकाबले आज से
चित्ताैड़गढ़ 65 वीं राज्यस्तरीय बैडमिंटन छात्र आयुवर्ग 17 एवं 19 के प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह बना हुआ है। राज्य के 33 जिलों से आई 72 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए कड़ी टक्कर देने को मिली। बुधवार को टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा की शुरुआत भी होगी। फाइनल के मैच खेले जा रहे थे। मंगलवार को उपजिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल जीनगर मैच से पूर्व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश टेलर ने बताया कि टीम स्पर्धा में 17 वर्ष आयु वर्ग में भरतपुर ने नागौर को, उदयपुर ने बाड़मेर को एवं बीकानेर ने श्री गंगानगर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी और पाली एवं टाेंक, जयपुर प्रथम एवं कोटा, डूंगरपुर एवं हनुमानगढ़, चित्तौडग़ढ़ एवं भीलवाड़ा तथा सिरोही एवं जोधपुर की टीमों के बीच प्री क्वार्टर के मैच खेले जाएंगे। संयुक्त आयोजन सचिव और प्रधानाचार्य डाॅ. रेणु सोमाणी ने बताया कि टीम स्पर्धा में 19 आयु वर्ग में हनुमानगढ़, उदयपुर, बांसवाडा, अलवर, कोटा एवं जयपुर प्रथम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। भीलवाड़ा एवं बूंदी, राजसमंद एवं बीकानेर के बीच प्री क्वार्टर के मैच खेले जाएंगे। प्रधानाचार्य डाॅ. रेणु सोमानी ने बताया कि निर्णायकों का दक्ष पैनल निदेशालय बीकानेर के द्वारा नियुक्त मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश टेलर के साथ एक दक्ष टीम सभी मैचों को करवा रही है। 17 आयु वर्ग के निर्णायक मंडल में त्रिलोक शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह तंवर, ओमप्रकाश गोदारा, दीपक, श्यामसुंदर टेलर, हंसराज बाना, कैलाश प्रजापत, सूरत कुमार सामोता, विनोद चौधरी और शांतिलाल कीर शामिल है। मीडिया प्रकोष्ठ के विकास अग्रवाल ने बताया कि 19 आयुवर्ग में चंद्रप्रकाश शर्मा, संजय पंडया, कपिल सैनी, मिनल शर्मा, हेमलता कुमावत, समता भट्ट और डाॅ. हिम्मत सिंह चारण शामिल है। शतरंज प्रशिक्षण पंजीयन तिथि बढ़ाई, अभी तक 200 का पंजीयन चित्ताैड़गढ़ | राजस्थान शतरंज संघ और जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली हर एक के लिए शतरंज-खेल योजना में बच्चों के पंजीयन के रुझान से अंतिम तिथि आगे बढाई गई। अभी तक लगभग 200 से अधिक पंजीयन हुआ है। जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार इस त्रिस्तरीय प्रशिक्षण शिविर मंे भाग लेने वाले 5 से 20 वर्ष आयु तक के लड़के-लड़कियों का पंजीयन पूर्व में 15 नवम्बर रात आठ बजे तक करना अनिवार्य था, लेकिन पंजीयन तिथि को बढ़ाते हुए 17 नवंबर, शाम छह बजे तक नियत की है। इस शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को गुगल फाॅर्म भरना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण के जिला सह प्रभारी मनोज कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अभी तक जिले से लगभग 200 बच्चों से भी अधिक बच्चों ने अपना निशुल्क पंजीयन करा लिया है। पंजीयन के बाद शिविर में प्रथम एवं द्वितीय स्तर का प्रशिक्षण निशुल्क किया गया है। शहर मंे दो, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, बेगूं, गंगरार में एक-एक शिविर लगेंगे।