शिविर:नांगल शिविर में 150 पट्टे बांटे, लोगों की समस्याएं सुनी
करौली ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान में एक ही छत के नीचे सभी विभागों की सुविधाएं प्रदान की गई। ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मीना एवं ग्राम विकास अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांव के संग शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान शिविर प्रभारी उपजिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीना ने ग्रामीणों को आबादी भूमि के 150 पट्टे, 50 जॉबकार्ड वितरित किए तथा 19 पात्र लोगों को शौचालय स्वीकृत किये।
शिविर में 101 जॉबकार्ड जारी किएनादौती| नादौती में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर लगाया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और विभाग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में 101 जॉब कार्ड, आवासीय पट्टा 100 बनाए।शिविर का शुभारंभ एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीना, सरपंच रमेशचंद कोली ने किया। तहसीलदार हरसहाय मीना, बीडीओ ऋषिराज मीना सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और विभाग से संबंधित जनसमस्याओं का निस्तारण किया।