Sat. Nov 16th, 2024

सीसी रोड़ बनेगा:सपोटरा में 4 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्य सीसी रोड

करौली उपखंड मुख्यालय के पटेल स्टेडियम तुरसंगपुरा में मंगलवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा की अध्यक्षता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक रमेशचंद मीणा व नगरपालिका चेयरमैन बरफी देवी मीणा के आतिथ्य में प्रशासन शहर व गांव के संग संयुक्त अभियान आयोजित किया गया।इसमें विधायक ने सरकारी विभागों के अधिकारियों से फीडबैक लेकर लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने पर जोर दिया। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।शिविर में विधायक ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बीज व खाद वितरण की जानकारी लेते हुए उपनिदेशक से वार्ता कर सपोटरा मुख्यालय पर बीजों का वितरण तथा खाद की किल्लत दूर करने का निर्देश दिया गया।

बिजली निगम के सहायक अभियंता को ग्राम पंचायत जीरोता में 19 अक्टूबर को बिजली गिरने से जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थापित करने, श्रम विभाग को 18 से 60 वर्ष के पात्र श्रमिकों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सपोटरा कस्बे में पानी निकासी व्यवस्था नही होने से मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोग विगत कई वर्षों से परेशान है। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर कस्बे को नगरपालिका बनाने के साथ 4 करोड़ रुपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कराने की जानकारी दी गई। दूसरी ओर एसडीएम व नगरपालिका द्वारा कस्बे की पानी निकासी व्यवस्था के लिए नाला निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गेहूं व चावल के वितरण की जांच करने, राजस्थान परिवहन निगम की जयपुर व करौली के लिए बसे संचालित कराने,अग्रवाल कॉलोनी में नवीन पाईप लाईन बिछाने तथा सीएचसी सपोटरा पर महिला चिकित्सक की शीघ्र नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया गया। शिविर में 15.70 बीघा के 18 काश्तकारों की जमीन के बंटवारे का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसी प्रकार नगरपालिका द्वारा 11 पट्‌टा पत्रावली, 125 इंदिरा क्रेडिट कार्ड, 91 जन्म-मृत्यु तथा 4 एनओसी व 71 जनाधार कार्डों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *