हर व्यक्ति की जान कीमती है।:वाहन फिटनेस की प्रक्रिया पारदर्शी बनानी होगी : सीएम
जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। हर व्यक्ति की जान को कीमती मानते हुए सड़क दुर्घटनाएं रोकना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। वे मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय जोधपुर सहित बालोतरा, शाहपुरा एवं भिवाड़ी में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल किसी भी घायल का इलाज करने में कोताही नहीं बरतें। उन्होंने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। गहलोत ने कहा कि रोडवेज बसों का संचालन घाटे या फायदे का सौदा मानकर नहीं किया जाता बल्कि प्रदेश की जनता को परिवहन सुविधा देने के लिए किया जाता है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज की बसों का किराया एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया।