आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर, विबंलडन में उतरना भी मुश्किल
टेनिस की दुनिया के सुपर स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अगले साल के दो ग्लैंड स्लैम में खेलते नजर नहीं आएंगे। साल के पहले बड़े टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन के साथ साथ विंबलडन में भी वह खेलने नहीं उतरेंगे। स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विंबलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है।
फेडरर ने कहा, ”सच्चाई यही है कि विंबलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी।” विंबलडन अगले साल 27 जून से शुरू होगा। फेडरर इस साल जुलाई में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं। कुछ हफ्तों के अंदर उन्होंने सर्जरी कराई, जो 18 महीने में उनकी घुटने की तीसरी सर्जरी थी
फेडरर, नोवाक जोकोविक और राफेल नडाल के नाम 20 पुरुष सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। फेडरर ने कहा कि आस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं है जो जनवरी में सत्र का शुरुआती ग्रैंडस्लैम है। फेडरर ने कहा, ‘इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिए हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी