उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किये जाने के संबंध में आदेश जारी हुए है
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या – 29/ UKSSSC / 2021 के द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के कम में कुल 2,16,519 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। अभ्यर्थियों की संख्या की दृष्टि से यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है।
उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों का चिन्हिकरण कर लिया गया है व परीक्षा को दिनांक 04 व 05 दिसम्बर, 2021 को 02 दिवसों के अंतर्गत कुल 03 पालियों में आयोजित किया जा रहा है। उक्त संबंध में आयोग द्वारा दिनांक 17.11.2021 को निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसका विस्तृत विवरण आयोग वेबसाइट WWw.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है।