Fri. Nov 15th, 2024

गहलोत-डोटासरा आज धौलपुर-भरतपुर में करेंगे जनसुनवाई:19 नवम्बर को मेवाड़ दौरा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की बेटी की शादी करेंगे अटैंड

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आज धौलपुर,करौली,भरतपुर और दौसा जिलों का दौरा है। जबकि 19 नवम्बर को दोनों मेवाड़ के चित्तौड़गढ़,बांसवाड़ा,डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे। सरकार और सत्ताधारी संगठन के मुखिया प्रशासन गांवों के संग अभियान में जनसुनवाई करेंगे और ग्रामीणों को सम्बोधित करेंगे। गांवों के लोग,पंच-सरपंच, प्रधान, क्षेत्रीय विधायकों से वहां की बड़ी समस्याओं को जानेंगे। उनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर,डिविजनल कमिश्नर और अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक हुए एक्शन और प्रोग्रेस की जानकारी ली जाएगी।

19 नवम्बर को मेवाड़ का दौरा इसलिए खास है,क्योंकि हाल ही में दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद के उपचुनाव में जीत के बाद दोनों नेताओं का यह पहला मेवाड़ दौरा है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि विकास के काम अब रफ्तार पकड़ेंगे।उदयपुर में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की बेटी के शादी समारोह में भी दोनों नेता शरीक होंगे।

आज यह रहेगा दौरे और जनसुनवाई का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे धौलपुर पहुंचेंगे। धौलपुर के बाड़ी में सिंगोराई गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का जायजा लेकर जनसुनवाई करेंगे। दोपहर 12.30 बजे करौली जिले के कोंडर में लगे शिविर में जाएंगे। दोपहर 2 बजे भरतपुर के वैर में ललिता मूड़िया और दोपहर 3.30 बजे दौसा के बोरोदा में लगे शिविर का जायजा लेंगे। बोरोदा से शाम 4.30 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे दोनों नेताओं का जयपुर वापसी का कार्यक्रम है।

19 नवम्बर को चित्तौड़गढ़,बांसवाड़ा,डूंगरपुर और उदयपुर जिलों का दौरा

गहलोत और डोटासरा 19 नवम्बर को मेवाड़ के चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में हुई जीत के बाद सरकार और कांग्रेस प्रदेश संगठन के मुखिया का यह पहला दौरा है। ऐसे में लोगों को उम्मीदें हैं कि अब सत्ता की कड़ी से कड़ी जोड़ने पर उनके विकास के काम तेजी से होंगे। गहलोत और डोटासरा जयपुर से सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 11 बजे चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के ऊंखलिया गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का जायजा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पोटलिया, दोपहर 2 बजे डूंगरपुर के बिछीवाड़ा के कांबा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जनसुनवाई करेंगे। जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।दोपहर 3.30 बजे उदयपुर पहुंचकर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की बड़ी बेटी की शादी के समारोह में शामिल होंगे। दोनों नेताओं का रात को उदयपुर में ही ठहरने का प्रोग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *