Sat. Nov 16th, 2024

चेतावनी:आरपार की लड़ाई की कर्मचारी महासंघ ने दी चेतावनी

बारां अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य सरकार की संवेदहीनता, हठधर्मिता एवं वादा खिलाफी के विरोध में आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया है।महासंघ की की ओर से बुधवार को एसडीएम को आंदोलन का नोटिस दिया गया। ब्लॉक संयोजक ऋषिराज मीना ने बताया कि गत 20 सालों से राज्य सरकारों ने प्रदेश के कर्मचारियों के वित्तीय एवं प्रशासनिक हितों पर लगातार कुठाराघात किया है।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद नागर व पटवार संघ के जिला उपाधक्ष मनमोहन मीना ने बताया कि राज्य गत तीन सालों स ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन आदि से राज्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया गया, लेकिन सरकार की नीति कर्मचारियों की प्रति नकारात्मक रही है। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष हेमराज नागर ने कहा कि संयुक्त महासंघ संघर्ष समिति ने आंदोलन के चरणों की घोषणा की।

जिनमें प्रशासन गांवों/शहरों के संग शिविरों का बहिष्कार का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में शिवप्रताप सिंह, हरिओम नागर, नरेंद्र बियाना, मनोज शर्मा, अरविंद वर्मा, देवीशंकर नागर, हेमराज सुमन, ओमप्रकाश मीना, खेमराज मेघवाल, योगेंद्र कानूनगो शामिल थे।छबड़ा| स्थानीय पटवार संघ ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के विरोध में आरपार की लडाई का एलान करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन शहराें के संग शिविरों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ब्लॉक संयोजक हरिओम भार्गव व सह संयोजक विजेंद्र चौधरी ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक संयोजक हरिओम भार्गव, विजेंद्र चौधरी, हेमराज मीणा, मीनेष मीणा, अख्तर हुसैन अंसारी, श्याम सिंह, बृजमोहन मालव,ओमप्रकाश मालव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *