Sat. Nov 16th, 2024

शिविर:पनवाड़ शिविर में बांटे 103 मकानों के पट्टे

बूंदी लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजन हुआ। जिसमें 103 मकानों के पट्टे व 167 किसानों के जमीन के इंतकाल सहित कई अटके हुए कार्यों का निस्तारण किया गया।एसडीएम रामकिशन मीणा ने बताया कि शिविर में राजस्व के 167 इंतकाल, 51 खाते में नाम शुद्धिकरण, 6 आपसी सहमति बंटवारे, 69 जाति, मूल प्रमाण पत्र, पंचायतीराज ने 103 मकानों के पट्टे, एक जन्म, एक मृत्यु, खाद्य सुरक्षा के 205 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास के 172 आवेदन लेकर लंबित समस्याओं का निस्तारण किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत रही। विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़, पूर्व प्रधान अरुणा मीणा, नेवाराम गुंजल, राकेश सोनी, देवलाल मीणा, कैलाश बाई मीणा, दशरथ सिंह, मोहनलाल गुरदिया, वीरेंद्र श्रृंगी रहे।

शिविर में कृषक जमनालाल, कमल प्रकाश, भीमराज, पन्नालाल को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दिव्यांग लाभार्थी को व्हील चेयर, मोहनलाल को बैसाखी एवं बाबूलाल को श्रवण यंत्र वितरित किए गए।अकलेरा| सरखंडिया ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग ने 188 नामांतरण, 75 राजस्व खाता के नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति के 15 आवेदन, 3 रास्ते के प्रकरण 2 गैर खातेदार से खातेदार, 53 सीमा ज्ञान निस्तारण, 28 डिजिटल प्रमाण पत्र बनाने सहित 720 राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि जारी की।

साथ ही पंचायती राज विभाग ने 103 लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वितरण किए एवं 3 जन्म प्रमाण पत्र, 17 मृत्यु प्रमाण पत्र और 4 विवाह प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, उप जिला प्रमुख बैनाथ मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश मीणा, सरपंच रामकिशन तंवर सहित 22 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने समस्या को ध्यान में रखकर मौके पर ही पंचायत समिति अकलेरा की ओर से विद्यालय में अतिरिक्त दो कमरे के लिए 10 लाख का सहयोग करवाया।डग| ग्राम पंचायत डोडी में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया।

प्रभारी रामावतार मीणा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा एवं प्रधान प्रतिनिधि भैरोंसिंह परिहार रहे। शिविर में पंचायती राज विभाग ने 250 पट्टे, जन्म, मृत्यु के 3 प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के 86 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डालर सोनी का एक ही दिन में विकलांग प्रमाण पत्र बनाया और पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2 महिलाएं की गोद भराई करवाई। एईएन रमेशचंद वर्मा, नायब तहसीलदार सत्यनारायण मीणा, शिवनारायण रावत, भवानीशंकर, कानूनगो साजिद खान, शिवसिंह, अर्पित जैन, जिला परिषद सदस्य शीतल जैन, सरपंच प्रहलाद सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश गौड़, कनिष्ठ सहायक अभिषेक वेद, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *