जिला स्तरीय खेल का समापन:जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन
चित्तौड़गढ़ मंगलवाड़ स्थित यूएस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल में 65वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक स्कूली छात्र-छात्रा बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। यूएस ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी के निदेशक विजयसिंह ओस्तवाल, मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मेनारिया, संस्था के जीएम दिनेश मांडोत स्कूल के प्राचार्य विनय शर्मा, नेगड़िया स्कूल के प्राचार्य अनिरुद्ध, कॉलेज की प्रचार्या डाॅ. खुशबू सिंघल आदि अतिथि थे।
प्रतियोगिता के तीनों इवेंट्स में 14 वर्ष आयुवर्ग की बैडमिंटन, टेबल टेनिस व सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जिले की 31 टीमों ने भाग लिया। कुछ 118 छात्र एवं 83 छात्रा खिलाड़ी Eईं थीं। बैडमिंटन छात्र वर्ग की दलीय प्रतियोगिता में नीरजा मोदी स्कूल चित्तौड़गढ़ ने प्रथम व स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कपासन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन छात्रा वर्ग की दलीय प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल, बेगूं ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ ने प्राप्त किया।
टेबल टेनिस छात्र वर्ग की दलीय स्पर्धा में प्रथम सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ व यूएस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड़ द्वितीय रही। छात्रा वर्ग की दलीय स्पर्धा में प्रथम सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं यूएस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड़ द्वितीय रही। सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग की दलीय स्पर्धा में प्रथम राउप्रावि सेमलिया व द्वितीय स्थान पर राउप्रावि मान्यास रही। तृतीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डूंगला ने प्राप्त किया।
छात्र वर्ग बैडमिंटन व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान रोनक शर्मा नीरजा मोदी स्कूल चितौड़गढ़ व द्वितीय स्थान पर नीरजा मोदी स्कूल चित्तौड़गढ़ के सिद्धांत शर्मा ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर संस्कार पब्लिक स्कूल बेगूं की काव्य जोशी व द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीया चौहान ने प्राप्त किया।
टेबल टेनिस की व्यक्तिगत स्पर्धा में छात्र वर्ग में सेंट्रल एकेडमी चित्तौड़गढ़ के उद्भव व द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी चित्तौड़गढ़ के यश बाहेती ने प्राप्त किया। इसी प्रकार से छात्रा वर्ग टेबल टेनिस व्यक्तिगत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट्रल एकेडमी चित्तौड़गढ़ की जेसिका व द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी चित्तौड़गढ़ की हंसिका ने प्राप्त किया।