Sat. Nov 16th, 2024

स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने उनकी टीम से छीनी जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी इस समय आस्ट्रेलिया में जारी वुमेंस बिग बैश लीग का हिस्सा हैं। बुधवार को भारत की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी आमने-सामने हुईं, जब सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हुआ। हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्ले के साथ अपना जलवा दिखाया और फिर जब उनकी 81 रन की पारी पर स्मृति मंधाना ने पानी फेरने का काम किया तो उन्होंने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंधाना की टीम से जीत छीन ली

दरअसल, वुमेंस बिग बैश लीग का 48वां मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिसमें हरमनप्रीत कौर द्वारा 55 गेंदों में खेली गई 81 रन की पारी शामिल थी। मेलबर्न के लिए एवलिन जोन्स ने 42 रन की पारी खेली, जबकि 33 रन जेस डफिन ने बनाए। सिडनी सिक्सर्स वुमेन टीम की तऱफ से दो विकेट सामंथा बेट्स को मिले

वहीं, जब 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम ठीकठाक शुरुआत मिली, लेकिन स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वे 64 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाने में सफल रहीं। हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी, क्योंकि टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और टीम 4 रन से मुकाबला हार गई।

आखिरी ओवर था दिलचस्प

3 रन का बचाव करने के लिए मेलबर्न की टीम ने हरमनप्रीत कौर को आखिरी ओवर थमाया, उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन रन दिए और चौथी और पांचवीं गेंद पर स्मृति मंधाना ने 2-2 रन बनाए। इस तरह आखिरी गेंद पर सिडनी को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और शतक लगाकर खेल रही मंधाना क्रीज पर थीं, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसी गेंद डाली, जिस पर एक रन बना और टीम 4 रन से मुकाबला हार गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *