Thu. May 1st, 2025

कोरोना काल में पहली बार प्रतिबंध मुक्त स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर आज हरिद्वार एवं ऋषिकेश के गंगा घाटों पर जनसमूह उमड़ पड़ा। कोरोना काल में पहली बार कोरोना प्रतिबंधांे से मुक्त स्नान देखने को मिला। इससे पूर्व महाकुंभ से लेकर सभी प्रकार के स्नान पर्वो पर कोरोना गाईडलाईंस के अनुसार ही स्नान करने की अनमुति दी जा रही थी।
हरिद्वार में कड़े सुरक्षा प्रबंधांे के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान चल रहा है। कोरोना को लेकर लगाई गयी बंदिशों को समाप्त करने का असर साफ नजर आ रहा है। घाटांे पर भारी भीड़ है तो हरिद्वार के बाजार भी गुलजार हैं। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 9 जोन में बांटा गया है। वहीं मेला क्षेत्र को 32 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की तैनाती की गई है। शहर में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *