ग्रामीण ओलंपिक खेल:खेलों में 50 हजार रजिस्ट्रेशन के साथ धौलपुर 12वें स्थान पर
प्रदेश ग्रामीण ओलंपिक खेल से ग्रामीण प्रतिभाओं काे निखारने और प्राेत्साहन के लिए बडा मंच बनाया गया है। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित है, लेकिन इसकी अभी तिथि की घाेषणा ताे नहीं हुई है और 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है।
इसमें अभी धाैलपुर जिले की स्थिति खिलाडियाें के रजिस्ट्रेशन में बेहतर निकलकर आई है। क्याेंकि प्रदेश भर में चल रहे खिलाडियाें के रजिस्ट्रेशन के मामले में धाैलपुर जिले की स्थिति बेहतर है। क्याेंकि जयपुर, जाेधपुर बीकानेर और संभाग के भरतपुर जैसे बडे शहराें काे पीछा छाेडते हुए धाैलपुर जिला अब तक प्रदेश में रजिस्ट्रेशन में 12वें नंबर पर है और वहीं संभाग में भरतपुर 30वें नंबर है। एेसे में संभाग में धाैलपुर जिला दूसरे नंबर पर चल रहा है।
धाैलपुर जिले काे रजिस्ट्रेशन के लिए 94192 खिलाडियाें के रजिस्ट्रेश का लक्ष्य िमला है। इसमें अब तक धाैलपुर ने 49526 खिलाडियाें का रजिस्ट्रेशन हाे चुका है। वहीं भरतपुर में अब तक 34480, सवाईमाधाेपुर में 53422 और कराैली में 40093 खिलाडियाें का रजिस्ट्रेशन हाे चुका है। अभी 30 नवंबर तक अंतिम तिथि है, जिसमें सभी जिलाे काे अलग अलग टारगेट पूरा करने के लिए जद्दाेजहद की स्थिति बनी हुई है।
ऐसे में धाैलपुर की अभी तक बेहतर स्थिति हाेने से लक्ष्य काे पूरा करने की पूरी उम्मीद दिख रही है। बता दें कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, हाॅकी में बालक बालिका, शूटिंग बाॅल बालक वगर् और खाे खाे बालिका वगर् में अायाेजन हाेगा। इसमें धाैलपुर में 841 रेवेन्यू गांवाें से खिलाडियाें की टीम बनेगी, जाे ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लाॅक, जिला स्तर से जीती टीम प्रदेश स्तर पर खेलेंगी।
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां बनाई गई है, समिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच संयोजक होंगे, प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक, पटवारी, एवं शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे। ग्राम पंचायत स्तर की समिति आयोजन की व्यवस्थाएं संभालेंगी।
अब तक प्रदेशभर में रजिस्ट्रेशन की ये स्थिति
प्रदेश भर में 51 लाख 87 हजार 728 खिलाडियाें का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके मुकाबले अभी तक 22 लाख 71 हजार 290 खिलाडियाें का प्रदेशभर में रजिस्ट्रेशन हाे चुके हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने, प्रोत्साहन के साथ साथ खेल मंत्री द्वारा ग्रीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी योजना बनी हुई है।