चिकित्सा सुविधाओं में अब हो सकेगा विस्तार:नगर परिषद ने मेडिकल कॉलेज को सात बीघा जमीन दी, 160 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिलेगी गति
चूरू मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए 400 बेड के अस्पताल भवन सहित प्रस्तावित प्रोजेक्ट को अब गति मिलेगी। नगर परिषद ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज को सात बीघा जमीन का निशुल्क आबंटन किया। सभापति पायल सैनी व आयुक्त अभिलाषा सिंह ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को नगर परिषद में सात बीघा जमीन का पट्टा सौंपा।
पट्टे के अभाव में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित 160 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट अटके हुए थे। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सभापति पायल सैनी, आयुक्त अभिलाषासिंह व नगर परिषद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद गोकुल शर्मा भी उपस्थित थे। सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान के सपने और चिरजीवी योजना को आगे बढाने की दिशा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद ने पहल की है। मेडिकल कॉलेज भवन के विस्तार के लिये सात बीघा भूमि निशुल्क आवंटित की है। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान सात बीघा जमीन के दस्तावेज तैयार कर प्रिंसिपल को पट्टा सौंपा गया। ये प्रोजेक्ट प्रस्तावित : प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने बताया कि कॉलेज व चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 160 करोड का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इसके तहत आबंटित सात बीघा व कॉलेज की बाकी जमीन पर 400 बेड का अस्पताल भवन, टीचिंग डॉक्टर क्वार्टर, नर्सिंग क्वार्टर, स्टूडेंट्स के हॉस्टल, प्रिंसिपल क्वार्टर, स्पोर्ट्स कांपलेक्स, ओपन ओडिटोरियल, रेजीडेंट हॉस्टल आदि का काम होना है।