Sat. Nov 16th, 2024

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में चिरंजीवी मित्रों को बताई हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी

करौली राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जुड़े निजी अस्पताल संचालकों और उनमें लगाये गये चिरंजीवी मित्रों की बैठक राज्यस्तरीय टीम ने स्वास्थ्य भवन में ली। जिसमें उन्होंने योजना में अधिकाधिक को लाभ सुनिश्चित के निर्देश प्रदान किए। राज्यस्तरीय टीम ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर योजना पैकेज स्थिति और आईईसी प्रदर्शन स्थिति से रूबरू हुए। टीम में ईडी पॉलिसी राजकुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. होतीलाल, नोडल अधिकारी रवीन्द्र सिंह मौजूद रहे।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि जिले में 11 निजी अस्पताल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें 8 अस्पतालों में चिरंजीवी मित्र लगाए गए है। जिन्हें अस्पतालों में बनायी गयी सूचना हेल्प डेस्क पर बैठकर योजना से जुड़े पैकेज और हॉस्पीटल की स्पेशलिस्ट का चिरंजीवी योजना में पंजीकृत को सहजता से लाभ दिलाना है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आमजन के साथ ही अस्पताल प्रबंधकों की योजना से जुड़ी समस्याओं आदि की सुनवाई कर तत्काल निराकरण समय पर हो इसके संदर्भ में चर्चा बैठक दौरान की गई। डॉ. मीना ने बताया कि चिरंजीवी योजना से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। हालांकि अब भी जिले के अनेक नागरिक योजना से वंचित है, उनसे अपील की जाती है कि यदि वे निर्धारित मापदंडों में आते हैं तो निशुल्क अथवा केवल 850 रुपए वार्षिक भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि चिरंजीवी योजना में 1579 प्रकार की बीमारियों को निशुल्क उपलब्ध है। योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 6127 और 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *