Sun. Nov 17th, 2024

जायजा:सीएम के दौरे को लेकर विधायक डाॅ. जितेंद्र ने सभा स्थल का लिया जायजा

खेतड़ी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 21 नवंबर को बड़ाऊ में होने वाले संभावित दौरे को लेकर गुरुवार देर शाम खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बड़ाऊ में हेलीपैड व सभा स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत जिले के दौरे पर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बड़ाऊ आते हैं तो खेतड़ी और बड़ाऊ ग्राम के विकास के लिए कई सौगातें मिल सकती हैं।

विश्व मानव अधिकार सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष फतेह सिंह बड़ाऊ ने बताया कि खेतड़ी के चहुंमुखी विकास के लिए सीएम अशोक गहलोत का आना एक वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बड़ाऊ आने की संभावनाओं को देखते हुए खेल मैदान में हेलीपैड व सभा स्थल के लिए कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व एसपी प्रदीप मोहन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्शन राजेश सैनी, छोटू राम, सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया बीसीएमओ डाॅ. हरीश यादव, पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार, खेतड़ी नगर थाना अधिकारी हरी कृष्ण तंवर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने सभा स्थल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीएम जय सिंह, बीडीओ सीआर मीणा, चिकित्सा विभाग के एईएन रामबाबू जाटव, बड़ाऊ सीएचसी प्रभारी अधिकारी डा. रतन मीणा, डा. राम किशन, मुकेश दाधीच, नबील खान, बलवीर मीणा, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *