Sat. Nov 16th, 2024

झोटवाड़ा ROB:100 मी.की बाधा दूर, अगले वर्ष तक 1400 कॉलोनियों को जाम से मुक्ति

जयपुर झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणों को जेडीए ने गुरुवार से हटाना शुरू कर दिया है। जेडीए की इंजीनियरिंग विंग की मौजूदगी में दस्ते ने गुरुवार को रेलवे लाइन के नजदीक वर्तमान पुलिया के निवारू रोड रैम्प तक लगभग 100 मीटर भूमि का भौतिक कब्जा सहमति के आधार पर प्राप्त कर लिया है।

साथ ही यहां बने अव्यवस्थित स्ट्रक्चर्स को हटवाकर जमीन को समतलीकरण करने का कार्य भी शुरू हो गया है। अगले साल दिसंबर तक जेडीए 6 लेन के झोटवाड़ा आरओबी को तैयार कर देगा और झोटवाड़ा रोड, निवारू रोड, खातीपुरा रोड, दादी का फाटक तथा कालवाड़ रोड की 1400 से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को यातायात के जाम से मुक्ति मिलेगी।

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित मकान व दुकान की भूमि का कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू हो गई है। जो कि पिछले 5-6 वर्षों से लंबित चल रही थी और इसकी वजह से झोटवाड़ा आरओबी के कार्य को गति नहीं मिल पा रही थी। झोटवाड़ा आरओबी परियोजना के प्रभावितों को पट्टे व आवंटन पत्र देने के लिए झोटवाड़ा पंचायत समिति परिसर में कैंप भी लगाया जा रहा है।

आरओबी कालवाड़ रोड पर बनाया जा रहा है। इसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए तीन अतिरिक्त लेन बनाई जा रही है। झोटवाड़ा आरओबी का निर्माण पंचायत भवन से लेकर अम्बाबाड़ी तक किया जा रहा है। अब आरओबी 6 लेन का हो जाएगा, जिससे आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। आरओबी की कुल लम्बाई 2450 मीटर है। इस कार्य के लिए 166.73 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।

642 मकानों के चलते कब्जे नहीं हटे थे

  • आरओबी की कुल लम्बाई 2450 मीटर में से केवल 1200 मीटर लम्बाई में भूमि उपलब्ध हो सकी थी, जिस पर लगभग 80% कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
  • 1250 मीटर में परियोजना से प्रभावित 642 मकान व दुकान को जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी थी, जिसके चलते कब्जे नहीं हट सके थे।
  • अब प्रभावितों को महात्मा ज्योतिबा फुले योजना निवारू रोड पर पुनर्वासित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पर पिछले महीने तक 65 करोड़ रुपए व्यय हो चुके हैं। शेष परियोजना के कार्य को अगले साल दिसम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाएगा।

सोडाला एलीवेटेड का काम भी 70 दिन में हो जाएगा
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया सोडाला एलीवेटेड का काम भी 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां 113 स्पांस में से 96 पूरे कर दिए गए हैं। 17 स्पांस पिलरों पर शिफ्ट किए जाने हैं। झोटवाड़ा 6 लेन आरओबी का काम भी अगले दिसंबर तक पूरा होगा। 5 साल से 600 दुकानों व मकानों के अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *