Sun. Nov 17th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:कम पट्‌टे जारी करने पर बगड़ ईओ को चार्जशीट देंगे

झुंझुनूं जिले में चल रहे प्रशासन शहराें के संग अभियान में कम पट्टा वितरण काे लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसकाे लेकर कलेक्टर यूडी खान ने बगड़ नगरपालिका ईओ काे 17 सीसी चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के नगर निकायाें की प्रभारी अधिकारियाें की बैठक में कलेक्टर यूडी खान ने नगर परिषद और नगर पालिकाओं के आयुक्त व ईओ से अभियान के दाैरान पट्टे के लिए मिले आवेदन, निस्तारित आवेदन, अस्वीकृत आवेदनों के बारे में नगर निकाय वार जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार का अभियान शुरू करने के पीछे स्पष्ट मंशा लाेगाें काे ज्यादा से ज्यादा पट़्टे वितरित करने की है। इसकाे लेकर लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं हाेगी। बैठक में बगड़ नगरपालिका ईओ को पट्टे जारी करने के मामले में संतोषजनक प्रगति नहीं होने और 2000 के लक्ष्य के मुकाबले केवल 12 पट्टें ही जारी करने पर उन्होंने 17 सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *