ब्राजील दौरा: 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित, चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी
भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी ने ब्राजील दौरे पर चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 23 सदस्यीय टीम घोषित की। भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी।
इसमें उसे मेजबान के अलावा चिली और वेनेजुएला के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम 25 नवंबर को ब्राजील, 28 को चिली और एक दिसंबर को वेनेजुएला से खेलेगी।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: अदिति चौहान, एम लिनथोइंगंबी देवी, सौम्या नारायणसामी।
डिफेंडर: दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, मनीसा पन्ना, शिल्की देवी, रंजना चानू, डब्ल्यू लिनथोइंगंबी देवी।
मिडफील्डर: इंदुमति कथिरेसन, संजू, अंजू तमांग, मार्टिना थोकचोम, कार्तिका अंगमुथु, कमला देवी।