Sun. Nov 17th, 2024

सीजन की पहली ठंडी रात:पारा 11 डिग्री पहुंचा कल से विक्षोभ सक्रिय होने से छाएंगे बादल

जैसलमेर में नवंबर में हल्की गुलाबी ठंड की दस्तक के बाद अब धीरे-धीरे सर्दी का असर दिखने लगी है। रात का तापमान 11 डिग्री पहुंच गया है। वहीं दिन में भी तेज गर्मी का असर कम होता दिख रहा है। हालांकि इस मौसम में जैसलमेर आने वाले सैलानी पूरा मजा उठा रहे हैं। वहीं यहां के बाशिंदे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आ रहे हैं। जैसलमेर में पिछले दिनों गुलाबी सर्दी का असर अब सर्दी के रूप में बदल रहा है। सुबह व शाम को शीतलहर चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है। रात को लोगों ने छतों पर सोना छोड़ दिया है। इसके साथ ही पंखों की स्पीड में भी फर्क आ गया है। लोगों की रजाइयां और गर्म कपड़े बाहर निकाल आए हैं।

सर्दी बढ़ने के बाद गड़ीसर पर बोटिंग कर रहे सैलानी

सर्दी का असर बढ़ते ही जैसलमेर आने वाले सैलानी इसका आनंद ले रहे हैं। सवेरे सवेरे ठंडे मौसम में गड़ीसर तालाब में बोटिंग का लुत्फ लेते नज़र आ रहे हैं। सैलानियों को इस ठंड में जैसलमेर घूमने का मज़ा दोगुना आ रहा है। अब जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे वैसे जैसलमेर में सैलानियों की आवक भी बढ़ेगी। दरअसल जैसलमेर सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगह है। गर्मियों में यहां तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है वहीं सर्दियों में सैलानियों के लिए सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बन जाता है। इसलिए सैलानी सर्दियों में जैसलमेर आना ज्यादा पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *