इंडोनेशिया मास्टर्स: एचएस प्रणय के साथ पीवी सिंधू और श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय दूसरे दौर के मुकाबले में जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को हराया। दुनिया की 47वें नंबर की खिलाड़ी क्लारा के खिलाफ पहली बार खेल रहीं तीसरी वरीय सिंधू ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में 17-21, 21-7, 21-12 से जीत दर्ज की। सिंधू क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी तुर्की की नेस्लिहान यिगित से भिड़ेंगी। सिंधू ने तुर्की की खिलाड़ी के खिलाफ अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं
प्रणय ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को मात दी। प्रणय और एक्सलसेन के बीच रोमांचक मैच एक घंटा 11 मिनट तक चला जहां भारतीय स्टार ओलिंपिक चैंपियन पर भारी पड़ा। एक्सलसेन ने पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्रणय वापसी कर पाएंगे। मैच के दूसरे गेम में प्रणय ने शानदार वापसी की और इस रोमांचक गेम को 21-19 से अपने नाम किया। इसके बाद उन्हें आखिरी गेम जीतने में बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और 14-21, 21-19, 21-16 से मैच अपने नाम किया।