खेलकूद:600 मीटर दौड़ में आतिश व निशा ने जीता मुकाबला
झुंझुनूं जिला एथलेटिक्स एसाेसियेशन के तत्वावधान में जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियाेगिता स्वर्ण जयंती स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई। इसमें पहले दिन एथलेटिक्स की हीट इंवेट स्पर्धाओं का आयाेजन किया गया। जिनमें 80 एथलीटाें का राज्यस्तरीय प्रतियाेगिता के सलेक्शन किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर यूडी खान थे और अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने की। विशिष्ट अतिथि एथलेटिक्स एसाेसियेशन के संयाेजक सुभाष याेगी, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जयराम सिंह और जिला बाॅक्सिंग एसाेसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी थे।
संयाेजक सुभाष याेगी ने बताया कि शुक्रवार काे ऊंची कूद, पोल वॉल्ट प्रतियाेगिता देवरोड के स्टेडियम में सुबह 9 बजे से होगी। प्रतियाेगिता में निर्णायक की भूमिका अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी कैप्टन श्रीराम सिंह नेहरा, कैप्टन प्यारेलाल, कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत, लियाकत अली, मालीराम ओला, जगदीश प्रसाद डूडी, कमल नायक, सुरेंद्र सिंह शेखावत पिलानी, कर्मवीर सिंह, दिलबर भालोठिया, संदीप सिंह शेखावत, मानवेंद्र सिंह व संगीता योगी थे। उन्होंने बताया कि 60 मीटर दौड़ में साैरभ, 600 मीटर में आतिश, लाॅन्ग जंप में साैरभ, शाॅटपुट में माेहम्मद अजीज विजयी रहे।
अंडर 16 के 100 मीटर में मनीष, 300 मीटर में गुरमीत सिंह, 2000 मीटर में अविश, 5 किमी पैदल चाल में अभिषेक, लॉन्ग जंप में आर्यन खान, शाॅटपुट में हंसराज, डिस्कस थ्राे में हंसराज, हेमर थ्राे में जयप्रकाश सफल रहे। अंडर 18 में 200 मीटर दौड़ में दीपक, 400 मीटर में आर्यन तंवर, 800 मीटर में मंजीत कुमार, 1500 मीटर में राहुल कटारिया, 3000 मीटर में राहुल विजयी रहे।
5 किमी पैदल चाल में पंकज, लाॅन्ग जंप में याेगेश, ट्रिपल जंप में याेगेश, शाॅटपुट में संदीप सिंह, डिस्कस थ्राे में संदीप, ज्वैलीन थ्राे में बलवान, हेमर थ्राे में अमित कुमार ने बाजी मारी। अंडर 20 में 100 मीटर दौड़ में विकास, 400 मीटर में संदीप, 800 मीटर में अक्षय, 1500 मीटर में आर्यन 5000 मीटर में अजीत, 10000 मीटर में प्रदीप, लॉन्ग जंप में धर्मवीर, ट्रिपल जंप में धर्मवीर, शाॅटपुट में सूरज, डिस्कस थ्राे में अक्षय, ज्वैलीन थ्राे में माेहित, हेमर थ्राे में तन्य विजयी रहे।
इसी तरह महिला वर्ग के अंडर14 मुकाबलों के 60 मीटर दौड़ में निशा शर्मा, 600 मीटर में निशा शर्मा, लाॅन्ग जंप में काेमल, शाॅटपुट में प्रियंका अव्वल रही। अंडर 16 के 100 मीटर में अनिशा, 300 मीटर में हैप्पी, 800 मीटर में सानिया, 2000 मीटर में साक्षी, 80 एमएच में गरिमा, लाॅन्ग जंप में ज्याेति, शाॅटपुट में निकिता, डिस्कस थ्राे में निकिता, 5 किमी पैदल चाल में रीतिका ने बाजी मारी।
अंडर 18 के 100 मीटर में सबीना, 200 मीटर में सबीना, 400 मीटर में शगुन, 800 मीटर में मंजू चाैधरी, 1500 मीटर में नेहा, 3000 मीटर में निकिता, 5 किमी पैदल चाल में प्रियंका, लाॅन्ग जंप में रविना, ट्रिपल जंप में अन्नू वर्मा, शाॅटपुट में भतेरी, डिस्कस थ्राे में भतेरी व ज्वैलीन थ्राे में दीपिका ने बाजी जीती। अंडर 20 मुकाबलों क 100 मीटर दौड़ में अर्चना, 200 मीटर में अर्चना, 400 मीटर में अर्चना शर्मा, 1500 मीटर में माेनिका, 3000 मीटर में गंगा कुमारी, लाॅन्ग जंप में निशा, ट्रिपल जंप में निशा, डिस्कस थ्राे में भारती कुमारी, ज्वैलीन थ्राे में ऋतु, हेमर थ्राे में ज्याेति 10 किमी में चंचल विजयी रही।