Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर में पीएम मोदी की अगवानी के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज पहुंचे, शाम 7 बजे आ रहे पीएम

ग्वालियर. शुक्रवार शाम 7 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी ग्वालियर आ रहे है, वह झांसी और महोबा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे, हांलाकि यहां उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। यह उनकी ट्रांजिट विजिट रहेगी और यहां 5 मिनट ठहरने के बाद वह सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे जबकि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वही सीधे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसी समय भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आ रहे है। वह दोपहर में ग्वालियर पहुंचे और झांसी के कार्यक्रम में शामिल हुए। अब वह शाम को पीएम मोदी के आने से पहले ग्वालियर पहुंचेंगे।

रात में ही विभिन्न अफसरों की ड्यूटी तय कर दी गई
जानकारी के अनुसार झांसी के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ग्वालियर आएंगे और यहां से दिल्ली के उड़ान भरेंगे। इस मौके पर पीएम की अगवानी के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज सिंह, उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद विवके शेजवलकर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद रहेंगे। इधर पीएम ट्रांजिट विजिट के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रात में ही विभिन्न अफसरों की ड्यूटी तय कर दी गई है। पीएम की विजिट के दौरान ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी साथ ही एयरपोर्ट पर भी केवल प्रोटोकॉल के तहत जनप्रतिनिधियों की मुलाकात हो सकेगी इसके लिए सूची भी तैयार कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *