Sun. Nov 17th, 2024

निरीक्षण:सीएमएचओ ने किया उप जिला अस्पताल पोकरण का निरीक्षण

पोकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू द्वारा गुरुवार को उप जिला अस्पताल, पोकरण का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय की व्यवस्थाओ में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएमएचओं ने उप जिला अस्पताल पोकरण के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सा संस्थान में संचालित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।

उन्होंने चिकित्सा संस्थान की बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सकों व कार्मिकों को चिकित्सा संस्थान में समय पर उपस्थित होकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए । डॉ साहू ने उप जिला अस्पताल पोकरण में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर आवश्यकता अनुरूप चिकित्सा संस्थान में ओर बेड लगाने, चिकित्सा संस्थान में वार्डों की बेहतर सफाई करवाने , मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में एंटी लार्वा संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए l

डॉ साहू ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत स्थापित काउंटर का निरीक्षण कर अधिक लोगों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी साकडा डॉ लोंग मोहम्मद भी साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *