Sat. May 3rd, 2025

पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला कैदी शोघी के जंगल से गिरफ्तार

पुलिस की हिरासत से फरार हत्या के आरोप का विचाराधीन कैदी तारादेवी के जंगल से दबोच लिया गया है।  पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ था। शिमला पुलिस के अलावा कंडा जेल में तैनात छठी आईआरबी बटालियन के जवानों की भी कैदी की तलाश में टीमें गठित की गई थी। छठी आईआरबी बटालियन की टीमों का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक बटालियन की एक टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि फरार अंडर ट्रायल कैदी की लोकेशन शोघी के दूरस्थ इलाके के मोबाइल टावरों के नजदीक हो सकती है। ये भी पता चला है कि कैदी को इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस को उसकी लोकेशन का अंदाजा हो गया है, लिहाजा वो जंगल में छिप गया था। सघन्य तलाश के दौरान पुलिस टीम के साथ खोजी कुत्ते व ड्रोन कैमरे आदि भी थे।

 कैदी ढाडी राम पर जुलाई 2020 में अपनी सास के साथ अप्राकृतिक दुराचार का आरोप भी है। इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई थी। 72 घंटे से भी कम वक्त में विचाराधीन कैदी को उसकी असल जगह पहुंचा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक टीम को ये सफलता 11 से 11ः30 बजे के बीच मिली है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने फरार विचाराधीन कैदी की जंगल से गिरफ्तारी की पुष्टि की हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *