Sat. Nov 16th, 2024

मैथ्यू वेड ने अपने संन्यास को लेकर की बड़ी घोषणा, बताया कब और कहां खेलेंगे आखिरी मैच

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को अपने संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा की है। मैथ्यू वेड ने संकेत दे दिया है कि वे कब अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैथ्यू वेड ने कहा कि वह अगले साल उनके देश में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। वेड ने हाल में यूएई में संपन्न हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर आस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी, जिसमें लगाताक तीन छक्के भी शामिल थे

एशेज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया और इस विकेटकीपर का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में T20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है। वेड ने कहा, “यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं। निश्चित तौर पर उसके बाद मैं नहीं खेलूंगा (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट)। अब यही मेरा लक्ष्य है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रहस्योद्घाटन किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे। उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी। उन्होंने कहा, “मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था। अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता। मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा।

आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, “डाक्टर ने उनका स्कैन कराया। वह नतीजा नहीं जानना चाहते थे, लेकिन मुझे पता था। ग्रेड दो की चोट के साथ खेलना मुश्किल होने वाला था।” कप्तान की अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि आइसीसी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *