Sat. Nov 16th, 2024

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक:एक लाख से ज्यादा पंजीकरण के साथ पूरे प्रदेश में जिला तीसरे स्थान पर

झुंझुनूं खिलाड़ियाें की पहचान करने के मकसद से हाेने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के लिए जिले के खिलाड़ियाें ने खासा उत्साह दिखाया है। शुरूआती दाैर में सुस्ती दिखाने के बाद जिले से 1.02 लाख खिलाड़ी अब तक खुद का पंजीकरण करा चुके है। जिसके कारण से नाेमिनेशन में जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर आ गया है।

जिले से ज्यादा नामाकंन नागाैर और बूंदी जिले के है। जिले की बात करें ताे नवलगढ़ पंचायत समिति पंजीकरण कराने में टाॅप रही है। ताे मंडावा से सबसे कम पंजीकरण हुए। महिला खिलाड़ियाें के दम के कारण नवलगढ़ पूरे जिले में पहले स्थान पर रहा है। वही कबड्डी और टेनिस बाॅल क्रिकेट के खिलाड़ियाें के बूते उदयपुरवाटी दूसरे स्थान पर है। लेकिन मंडावा क्षेत्र के खिलाड़ियाें के कम पंजीकरण के कारण वाे सबसे पीछे रहे है।

दूसरी ओर प्रदेश में तय लक्ष्य के मुकाबले 45 फीसदी खिलाड़ियाें के पंजीकरण हाेने के कारण से राजस्थान क्रीडा परिषद ने पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर काे बढ़ा 30 नवंबर कर दी है। जिसके बाद इन खेलाें का आयाेजन नवंबर की जगह दिसंबर में हाे सकता है।

प्रदेश में 22.70 लाख खिलाड़ी पंजीकृत हुए, नवलगढ़ ब्लॉक से सर्वाधिक पंजीयन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के लिए प्रदेश से 5167728 खिलाड़ियाें का पंजीकरण कराने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन अभी तक प्रदेश में 2271290 खिलाड़ियाें ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। यानि लक्ष्य के मुकाबले अब तक 45.21 फीसदी पंजीकरण ही हाे पाएं हैं। इसमें नागाैर 2.13 लाख के साथ पहले और बूंदी 1.08 लाख पंजीकरण के साथ दूसरे नंबर पर है। वही 1.02 लाख रजिस्ट्रेशन के साथ झुंझुनूं तीसरे, 1.95 लाख के साथ भीलवाड़ा चाैथे और 91107 खिलाड़ियाें के पंजीयन के बाद सीकर पांचवें स्थान पर आ गया है। वही चूरू 59922 के साथ आठवें नंबर पर है।

नवलगढ़ में खाे-खाे का उत्साह

रजिस्ट्रेशन की बात करें ताे जिले में नवलगढ़ में सर्वाधिक 13661 नामाकंन हुए है। इसके बाद उदयपुरवाटी में 13506, खेतड़ी में 9906, पिलानी में 9223, चिड़ावा में 8933, सूरजगढ़ में 8570, सिंघाना में 8176, झुंझुनूं में 7848, अलसीसर में 6824 और बुहाना में 7828 रजिस्ट्रेशन हुए है। सबसे कम पंजीकरण मंडावा में 6098 हुए है। खेलाें की बात करें ताे उदयपुरवाटी में कबड्डी और टेनिस बाॅल क्रिकेट के खिलाड़ी ज्यादा है। यहां से कबड्डी के 5504 और क्रिकेट के 3314 पंजीकरण हाे गए है। ताे नवलगढ़ में महिला खिलाड़ियाें के बूते खाे-खाे में 2094 पंजीकरण हाे चुके हैं।

कबड्डी का जाेश, जिले में 37530 ने कराया पंजीयन

जिले की बात करें ताे यहां कबड्डी काे लेकर खासा जाेश दिखा है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिले में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन 37530 कबड्डी के लिए हुए है। इसके बाद 24316 टेनिस बाॅल क्रिकेट, 17063 वाॅलीबाॅल के लिए हुए। महिला खिलाड़ियाें की पहली पसंद खाे-खाे रही है। इसमें जिले की 15908 महिला खिलाड़ियाें ने पंजीकरण करा लिया है। लेकिन शूटिंग बाॅल और हाॅकी में जिले में सबसे कम 2733 और 3023 रजिस्ट्रेशन हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *