राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
नागौर अमरपुरा के सेंट मेरी स्कूल में गत 15 नवंबर से चल रही राज्य स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरे दिन सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले हुए। यहां 8 ग्राउंड में खेली जा रही अंडर 17 व 19 वर्ष की प्रतियोगिता में 8 टीमों ने सुपर लीग के मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं अन्य 8 टीमों को हार का सामना करना पड़ा। नागौर, जयपुर, चूरू, अजमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व अलवर टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जो शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में आमने-सामने होगी। दरअसल, 15 नवंबर से शुरू हुई इस कबड्डी प्रतियोगिता में 32 जिलों की 65 टीमों ने दोनों वर्गों में भाग लिया था। जिसमें से अब तक 57 टीमें बाहर हो चुकी है। प्रतियोगिता का जिम्मा संभाल रहे सेंट मेरी स्कूल के संचालक धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची 65 टीमों के खाने की व्यवस्था अमरपुरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा की गई है। वहीं ठहरने व ग्राउंड तक लाने व ले जाने की व्यवस्था शहर के निजी स्कूल संचालकों द्वारा की गई। वहीं बाकी अन्य सभी व्यवस्थाएं उनकी तरफ से की जा रही है। ग्रामीणों की तरफ से मिल रहे भरपूर सहयोग को लेकर खिलाड़ियों सहित शिक्षकों ने लोगाें का आभार जताया।