Sun. Nov 17th, 2024

विधायक मेवाराम जैन ने कहा:शिक्षा विकास का आधार, बालिकाओं को जोड़ें

बाड़मेर राउप्रावि. कनोड़ा के माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर आयोजित क्रमोन्नति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार है। वर्तमान के प्रतिस्पर्द्धा के युग में आज का युवा तब ही सफल होगा जब वह शिक्षित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनको समय पर गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होनी बहुत जरूरी है।

जैन ने कहा कि कनोड़ा ग्रामवासियों की मांग को स्वीकार करते हुए इस विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाया है। आप सभी की मांग के अनुसार आपके केरावा नवीन पंचायत का गठन हुआ। इसके बाद मेघवालों की बस्ती विद्यालय को भी उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करवाया है। केरावा और कनोड़ा के बीच नाडी के पास नया ट्यूबवेल स्वीकृत करवाया है। इसके अलावा भी भीलों की बस्ती को सुरा चारणान से जोड़ने वाले मार्ग को डामरीकरण के लिए स्वीकृति दी है।

जैन ने कहा कि आप सभी के प्रेम एवम स्नेह की बदौलत ही हम क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ा पा रहे है। इस अवसर पर जैन ने कहा कि इस विद्यालय में नामांकन की संख्या को बढाएं, बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के अवसर प्रदान करें। नहर का मीठा पानी इस क्षेत्र को उपलब्ध हो इसके लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उच्च जलाशय बन रहे है पाइपलाइनें बिछाई जा रही है।

कार्यक्रम में बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा, उप प्रधान छोटूसिंह, विशाला आगौर सरपंच दलपतसिंह, विशाला सरपंच हाथीसिंह, सुरा सरपंच सवाईसिंह, केरावा सरपंच कमलाराम भील, कॉलेज व्याख्याता खगेन्द्र, पीईओ किशोर शर्मा, शिक्षाविद मांगूसिंह विशाला, पूर्व सरपंच बलवंतसिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इससे पहले विधायक सहित तमाम जन प्रतिनिधियों का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपसिंह रणधा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *