वेदर अपडेट:सीजन में पहली बार रात का पारा 7.6 डिग्री, दो दिन बारिश की संभावना
झुंझुनूं सर्दी की शुरूआत के बाद गुरुवार को इस सीजन में पहली बार दिन में भी सर्दी का असर रहा। सवेरे से ही आसमान में धूप का असर कम रहा और दोपहर होते होते ठिठुरन बढ़ती गई। जिले में लगातार चौथे दिन भी दिन रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिलानी 7.6 डिग्री के साथ प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। पिलानी के कम तापमान चूरू का 5.6 डिग्री व सीकर का 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर, मौसम विभाग जयपुर ने भी अलर्ट जारी कर झुंझुनूं सहित पूर्व राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बरसात को कुछ जिलों में मेघगर्जना की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव से गुरुवार को दिन में बादल छा रहे। जिससे अधिकतम तापमान में पाइंट 5 डिग्री की गिरावट हुई। न्यूनतम तापमान में भी पाइंट 3 डिग्री की गिरावट हुई। पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री से घटकर 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री से घटकर 7.6 डिग्री पर आ गया।
जिले का पिलानी प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा
मौसम विभाग जयपुर ने अलर्ट जारी कर आने वाले दिनों में शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बरसात तो कुछ जिलों में मेघगर्जना के साथ बिजली चमकने की सूचना जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, सीकर व अन्य जिलों में हल्की बरसात हो सकती है।