प्रशासन गांव के संग अभियान:बांसियाल में लगे शिविर में विधायक ने 70 को बांटे पट्टे
खेतड़ी बांसियाल की शहीद महावीर प्रसाद गुर्जर रामावि में शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक डाॅ. जितेंद्र सिंह थे। अध्यक्षता सरपंच मदनलाल बोहरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर यूडी खान, एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीडीओ सीआर मीणा, सीआई विनोद सांखला, एसीबीओ सनोज मान, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, राजोता सरपंच गोपीराम गुर्जर, कन्हैयालाल टीबा, ओमप्रकाश यादव गाडराटा मौजूद थे।
डाॅ. जितेंद्र सिंह ने विद्यालय में 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कमरों का शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने लाइब्रेरी, साइंस रूम तथा विज्ञान प्रयोगशाला के सामान के लिए की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने पंचायत के लिए अलग से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसमें विद्यालय से लेकर शहीद वीरांगना के घर तक सड़क बनाने के लिए 5 लाख, खेलकूद के सामान के लिए 5 लाख व 10 लाख रुपए पंचायत के अन्य विकास कार्यों के लिए दिए।
कलेक्टर यूडी खान ने शिविर के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। एसडीएम जयसिंह ने बताया कि शिविर के दौरान 70 पट्टे वितरण किए। इस दौरान विनोद सोनी, सरजीत स्वामी, राजवीर सिंह, बलबीर मीणा, सरदाराम, यादराम बोहरा, जगदीश, पार्षद सहीराम, दयाराम भाई सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।