Tue. Nov 19th, 2024

रेल मंत्री को लिखा पत्र:चूरू-सुजानगढ़ होकर ओखा- श्रीगंगानगर नई ट्रेन की मांग

चूरू रेल सलाहकार समिति के आग्रह पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर से ओखा के बीच नई ट्रेन वाया सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ और सुजानगढ़ होकर चलाने की मांग की है। विधायक महर्षि ने बताया कि उन्हें कोलकाता प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार खटेड़ ने अवगत कराया कि रतनगढ़-सुजानगढ़ मार्ग से श्रीगंगानगर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर से ओखा नई ट्रेन वाया सादुलपुर, चूरू रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डेगाना, जोधपुर होकर चलाई जाए। इसी प्रकार बीकानेर से बीकानेर सर्कुलर ट्रेन वाया श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डेगाना, नागौर, नोखा, बीकानेर,बापूधाम मोती हारी एवं नाहरलागुन अरुणाचल एक्सप्रेस को दिल्ली से जोधपुर तक विस्तार वाया रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरु, रतनगढ़, डेगाना, मेड़ता रोड होकर तथा ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तार जोधपुर तक वाया रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेड़ता रोड होकर एवं हिसार सिकंदराबाद के फेरों में बढ़ोतरी करके वाया रतनगढ़ सुजानगढ़ लाडनूं डीडवाना छोटी खाटू डेगाना मेड़ता रोड जोधपुर होकर चलाया जाए, ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक आवागमन में सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *