Sat. Nov 16th, 2024

सेमीफाइनल में विदर्भ के सामने सेमीफाइनल में कर्नाटक की कड़ी चुनौती

अब तक अपराजेय विदर्भ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शनिवार को कर्नाटक के रूप में अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना है। अन्य सेमीफाइनल में तमिलनाडु और हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी।

अक्षय वखारे की अगुवाई वाली विदर्भ टीम राजस्थान को नौ विकेट से हराकर अंतिम चार में पहुंची है जबकि कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में सुपर ओवर में बंगाल को हराया। जीत के सूत्रधार मनीष पांडेय रहे। विदर्भ के बल्लेबाज अथर्व तायडे, गणेश सतीश और कप्तान वखारे को अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखना होगा।

शीर्ष तीन के साथ जितेश शर्मा, शुभम दुबे और अपूर्व वानखेड़े को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में स्पिनर अक्षय कर्णेवार और वखारे के आठ ओवर निर्णायक साबित हो सकते हैं। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कर्नाटक के लिए अच्छी बात पांडे का फॉर्म में लौटना है।

सलामी बल्लेबाज रोहन कदम, बी आर शरत और मध्यक्रम में करूण नायर, अनिरूद्ध जोशी और अभिनव मनोहर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजों में स्पिनर जगदीश सुचित और के सी करियप्पा जिम्मा संभालेंगे। विजय कुमार की अगुवाई में तेज गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *