अधिकारियों की बैठक:निर्वाचन आयुक्त बोले – चुनाव तैयारियां समय पर पादर्शिता से पूरी करें
कोटा राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर पंचायतराज संस्थाओं की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्हाेंने मतदाता सूची अपडेशन से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां पादर्शिता एवं निश्पक्षता से समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक, त्रुटीरहित सम्पन्न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां समय पर एवं पादर्शिता व निष्पक्षता से पूरी की जाए। पात्र मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने के प्राप्त आवेदनों का समय पर निस्तारण करें। मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाए। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, रोशनी, सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक सुधार करवाकर निरीक्षण भी करें।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं
- मतदान में नियुक्त होने वाले सभी कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन होना आवश्यक होगा।
- पंचायत चुनाव में उम्मीदवार के मतदान व मतगणना अभिकर्ता का भी वैक्सीनेशन होना जरूरी होगा।
- नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ केवल एक व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी।
- मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने का कार्य चुनाव की लोक सूचना जारी होने के 10 दिन पूर्व तक प्राप्त आवेदनों पर की किया जाएगा।
- नामांकन का दस्तावेजों अवलोक के लिए रिटर्निग अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा।