Mon. Nov 18th, 2024

गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना का काम पूरा:बांध से जल्द मिलेगा रबी की फसल के लिए पानी, 13 गांवों की 1973 हैक्टेयर भूमि होगी सिंचित

करौली गुडला पांचना बांध लिफ्ट परियोजना से बांध के समीप के 13 गांवों के लिए रबी फसल के लिए बांध से पानी छोड़ा जाएगा। इन 13 गांवों की 1973 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इसके लिए 200 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने उपखंड अधिकारी के यहां किसानों को सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के लिए पत्र लिख दिया है। उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में जल्द ही सिकरी बैठक होगी। बैठक में इस बात का फैसला होगा कि किस दिन से पांचना बांध की नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए। इसके लिए जल्द ही बैठक होगी।

परियोजना का काम पूरा, पर कमांड क्षेत्र के 35 गांवों के किसानों के लिए नहीं बनी सहमति

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि परियोजना का काम पूरा हो गया है। जल्द बैठक कर गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना से पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन पांचना बांध से कमांड क्षेत्र के करौली व सवाई माधौपुर जिले के 35 गांवों के किसानों की 10 हजार हैक्टेयर भूमि के लिए पानी छोड़ने को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बनी है।

गत जुलाई में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई थी। जिसमें करौली व सवाई माधौपुर जिले के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे, लेकिन उस समय भी सहमति नहीं बनी थी। गुड़ला पांचना लिफ्ट संघर्ष समिति के किसानों ने 40 गांवों के किसानों को पानी देने की मांग रखी थी।

जल वितरण कमेटी की बैठक में जल्द तय होगी तारीख

पांचना बांध के समीप के किसानों ने 2006 में बांध की नहरों में जब पानी नहीं जाने दिया तो सरकार ने कई स्तर पर सुलह के लिए वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो सरकार ने 23 फरवरी 2010 को गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना के लिए 13.22 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। 31 मार्च 2011 तक एक वर्ष में दोषियन कंपनी को काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।

सरकार ने पहले चरण में 9 करोड़ 63 लाख 73 हजार रुपए का ठेका दिया था। जिसमें कंपनी ने एक साल में मात्र 5 करोड़ 31 लाख 98 हजार का काम पूरा कर छोड़ दिया था। विभाग ने 10 अप्रैल 2014 में कंपनी के खिलाफ 2/3 की कार्रवाई की। इसके बाद सिंचाई विभाग ने इस परियोजना के अधूरे निर्माण को पूरा कराने के लिए योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 9 मई 2016 को 5 करोड़ 47 लाख 81 हजार के कार्यादेश जारी किए।

इस कंपनी ने भी निर्धारित अवधि एक साल में 1 करोड़ 47 लाख 25 हजार का काम कर बीच में ही काम को छोड़ दिया था। इसके बाद सिंचाई विभाग ने फिर एक अक्टूबर 2018 को मै. चौधरी एंड ब्रदर्स के लिए 3 करोड़ 92 लाख 23 हजार के कार्यादेश जारी किए थे। इस कंपनी ने 2020 में काम पूरा कर दिया।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना का काम पूरा हो गया। विभाग ने ट्रायल भी कर ली है। इस वर्ष रबी की फसल के लिए पांचना बांध से पानी छोड़ा जाएगा। जल्द ही उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक में तिथि निर्धारित की जाएगी।

क्या है पांचना का पेच

करौली-सवाई माधोपुर जिले के 35 गांवों की कमांड क्षेत्र की 10 हजार हैक्टेयर भूमि काे सिंचित करने के लिए 1990 में पांचना बांध का निर्माण किया गया। बांध से इन गांवों में सिंचाई शुरू की गई, लेकिन 2005 में बांध के समीप गुर्जर समाज के गांवों के किसानों ने यह मांग उठाई कि पांचना बांध उनकी भूमि में है, इसलिए बांध के पानी पर पहला हक उनका है।

हजारों किसानों ने पांचना बांध पर पड़ाव डाल दिया था। 2006 से पांचना बांध के पानी पर रोक लगा दी और पानी को कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए नहीं जाने दिया। दो समाजों के बीच विवाद बढ़ता देख सरकार ने इस पांचना के पेच को सुलझाने के लिए प्रयास शुरू किए और 2010 में पांचना बांध के समीप के किसानों की मांग पर 13 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया था।

परियोजना का काम पूरा, नहीं सुलझा पांचना का पेच

गुड़ला लिफ्ट परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद भी पांचना का पेंच सुलझने की उम्मीद नहीं है। गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना संघर्ष समिति के पदाधिकारी अशोक सिंह धाबाई का कहना है कि प्रशासन और सिंचाई विभाग द्वारा सहमति बनी कि पांचना बांध के समीप के 40 गांवों के लिए पानी छोड़ा जाना चाहिए, लेकिन विभाग मात्र 13 गांवों के किसानों के लिए ही पानी छोड़ने का आश्वासन दे रहा है। लेकिन जब तक पांचना बांध के समीप के 40 गांवों काे पानी नहीं मिलेगा, तब तक कमांड क्षेत्र के किसानों को पानी बांध से नहीं छोड़ने दिया जाएगा। कमांड क्षेत्र से पहले पांचना बांध के समीप के किसानों का इस बांध के पानी का पहला हक है।

जल्द बुलाई जाएगी जल वितरण समिति की बैठक

गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शीघ्र ही जल वितरण समिति की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें तिथि निश्चित कर गुड़ला पांचना लिफ्ट परियोजना के 13 गांवों के लिए 1973 हैक्टेयर भूमि के लिए पानी छोड़ा जाएगा। सुशील कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग करौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *