Mon. Nov 18th, 2024

जयपुर डिस्कॉम ने पकड़ीं 3 करोड़ 15 लाख की बिजली चोरियां,बन्द कनेक्शनों की होगी जांच

प्रदेश में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है। जिसकी बानगी यह है कि जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमें जब जांच करने पहुंची। तो छापेमार कार्यवाही में दो दिन में ही 3 करोड़ 15 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ में आ गई।अब लम्बे वक्त से बन्द पड़े बिजली कनेक्शन,बिजली चोरी या बकाया अमाउंट के कारण काटे गए कनेक्शनों की फील्ड में फिर से जांच होगी। बिजली चोरों को पकड़कर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। जयपुर डिस्कॉम एमडी के डायरेक्शन में विजिलेन्स और ओ एंड एम विंग के अफसरों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर टारगेट जगहों पर ये कार्रवाई की है

1387 जगह पकड़े गए बिजली चोर

जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि डिस्कॉम एरिया में बिजली चोरी रोकने और बिजली की छीजत घटाने के लिए सबसे ज्यादा बिजली वेस्टेज वाले इलाकों को मार्क किया गया। दो दिन तक स्पेशल विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन कैम्पेन में में हुई जांच में 1387 जगह बिजली चोरी और 82 जगहों पर बिजली मिस यूज के मामले पकड़े गए। मिस यूज में घरेलू कनेक्शन लेकर कॉमर्शियल इस्तेमाल, कम किलोवाट पावर के कनेक्शन से ज्यादा बिजली लोड के उपकरण चलाने जैसे मामले सामने आए हैं। पकड़े गए सभी मामलों में 3 करोड़ 15 लाख 5 हजार रुपए का रेवेन्यू फिक्स किया गया है।जुर्माना जमा करवाने के लिए आरोपियों को नोटिस जारी किए हैं। तय पीरियड में जुर्माना जमा नहीं कराने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और बिजली चोरी रोकने वाले पुलिस थाने में भी एफआईआर कराई जाएगी।

जम्पर लगाकर अवैध बिजली कनेक्शन

धड़ल्ले से हो रही बिजली चोरी के आंकड़े

सर्किल बिजली चोरी के केस बिजली मिसयूज केस रेवेन्यू
जयपुर सिटी 177 68 38.04 लाख
जयपुर डिस्ट्रिक्ट 283 01 78.05 लाख
अलवर 67 03 24.12 लाख
दौसा 100 01 18.56 लाख
टोंक 126 03 25.52 लाख
भरतपुर 180 43.02 लाख
धौलपुर 63 12.63 लाख
सवाईमाधोपुर 105 20.04 लाख
बूंदी 123 06 24.05 लाख
झालावाड़ 163 30.28 लाख
कुल 1387 82 03.15 करोड़

लम्बे समय से बन्द कनेक्शनों की होगी जांच

नवीन अरोड़ा ने बताया कि अब ऎसे बिजली कनेक्शनों की जांच भी की जा रही है,जो लम्बे समय से बन्द पड़े हैं। जिन कन्ज्यूमर्स के बिजली चोरी या पेंडिंग अमाउंट के कारण कनेक्शन काटे जा चुके हैं। उनकी जांच कर ऐसी जगहों पर बन्द बिजली कनेक्शन के बावजूद भी बिजली का उपयोग कैसे हो रहा है,इसका पता लगाया जा रहा है। ऐसी जगहों पर बिजली चोरी और अवैध बिजली कनेक्शन मिलने पर एफआईआर होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *