बिगड़ा मौसम:दूसरे दिन भी मावठ का दौर, आज भी रहने की संभावना
बूंदी जिलेभर में बरसात का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गलनवाली सर्दी का असर जनजीवन पर नजर आया। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते रहे। जिले में जिन किसानों के धान की फसल खेतों में खड़ी या कटी पड़ी है, उन्हें नुकसान हो रहा है। केपाटन और बूंदी तहसील में शुक्रवार को 12 मिमी, नैनवां में 13 मिमी, हिंडौली और इंद्रगढ़ में पांच-पांच मिमी, तालेड़ा तहसील में 10 मिमी बरसात हुई। जिला मुख्यालय पर भी शुक्रवार को लगतार बूंदाबांदी होती रही।
आगे क्या : आज भी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आधे राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बूंदी, कोटा, बारां सहित अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, अलवर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन की संभावना है।