एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता एटीपी फाइनल्स खिताब, फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को हराया
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत विजेता रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर रविवार को एटीपी फाइनल्स पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। ज्वेरेव ने यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव को खिताबी मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। ज्वेरेव ने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2018 में एटीपी फाइनल्स की ट्राफी अपने नाम की थी
इससे पहले ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-6 (4), 4-6, 6-3 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। ज्वेरेव ने इस साल लगातार दूसरी बार जोकोविक को बड़ी ट्राफी जीतने से रोक दिया। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भी जोकोविक को शिकस्त दी थी।
टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ज्वेरेव इसके साथ ही चौथे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में दुनिया के शीर्ष दो खिलाडि़यों को हराया है। फाइनल मुकाबले में ज्वेरेव पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरे और दोनों ही सेटों में उन्हें मेदवेदेव के खिलाफ परेशानी नहीं हुई
ज्वेरेव अब तक हालांकि अपने करियर में कोई ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल नहीं कर सके हैं। वह 2020 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां, उन्हें डोमिनिक थिएम ने हराया था। ज्वेरेव ने कहा, “इससे बेहतर तरीके से मैं इस सत्र का समापन नहीं कर सकता था। मैं पहले से ही अगले वर्ष के लिए उत्सुक हूं।”
हरबर्ट और निकोलस बने डबल्स चैंपियन : पिएरे-ह्यूग्स हरबर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी ने राजीव राम और जो सालिसबुरी की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर इस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्स खिताब अपने नाम किया