चंवली बांध से बायीं मुख्य नहर में पानी की सप्लाई शुरू, 35 दिन तक छोड़ा जाएगा पानी
झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में रबी की फसलों में सिंचाई के लिए चंवली बांध की बायीं मुख्य नहर में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। नेहरू में पानी की सप्लाई शुरू होने से 34 गांव के हजारों किसानों की 7800 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी।
जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामलाल लोधा ने बताया है कि रविवार देर शाम से चंवली बांध की बायीं मुख्य नहर में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। शुरुआत में 45 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जिसे आगामी दिनों में बढ़ाकर 147 क्यूसेक तक कर दिया जाएगा। चंवली बांध की दाईं मुख्य नहर में भी गत 18 नवंबर को पानी की सप्लाई शुरू की गई थी। चंवली बांध की दोनों नहरों में 35 दिन तक लगातार पानी छोड़ा जाएगा। जिसके बाद 10 दिनों के अंतराल के बाद फिर से दोनों नहरो में पानी छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि चंवली बांध झालावाड़ जिले की महत्वपूर्ण पेयजल और सिंचाई परियोजना में शामिल है। चंवली बांध की दोनों नहरों से पानी सप्लाई कर 34 गांव के किसानों की 7800 हेक्टेयर जमीन सिंचित की जाती है। इस बार चंवली बांध पूरी तरह से पानी से लबालब है। जिसके चलते किसानों को रबी की फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र के दर्जनों गांवों को पेयजल का लाभ भी निरंतर मिलता रहेगा।