जिलास्तरीय विज्ञान मेला 23 से 25 नवंबर तक:इस बार भी जूनियर और सीनियर वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं हाेंगी वर्चुअल
झुंझुनूं शिक्षा विभाग 23 नवंबर से जिलास्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन करेगा। पिछले साल की तरह इस साल भी विज्ञान मेला ऑनलाइन यानि वर्चुअल ही आयोजित हाेगा। इसमें स्कूल स्तर पर पहले स्थान पर आने वाले विद्यार्थी स्कूल से ही मेले में ऑनलाइन लिंक के जरिए शामिल हाेगे। एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जिले की स्कूलों में स्कूल स्तर पर 18 नवंबर से विज्ञान मेले आयोजित हाे चुके है।
अब जिलास्तरीय विज्ञान मेले की तैयारियां शुरू हाे चुकी हैं। सिहाग ने बताया कि विज्ञान मेले के लिए रविवार काे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हाे गई। साेमवार काे आरएससीईआरटी जिले के पात्र विद्यार्थियाें की सूची जारी हाेगी। इसके बाद 23 से 25 नवंबर तक जिलास्तरीय विज्ञान मेला लगेगा।
इस बार जिलास्तरीय विज्ञान मेला कर्नल जेपी जानू स्कूल में लगेगा। एडीईओ ने बताया कि पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी ही जिला विज्ञान मेले में भाग ले सकेगे। जिलास्तर के बाद विजेता रहे विद्यार्थी 11 से 14 जनवरी तक हाेने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेगे।
तीन प्रतियाेगिता के हाेगे आयाेजन :
जिला विज्ञान मेले में तीन तरह की प्रतियोगिताएं हाेनी है। एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि इसमें क्विज प्रतियाेगिता, सेमीनार और माॅडल प्रतियोगिताएं हाेगी। क्विज प्रतियाेगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग की अलग-अलग प्रतियाेगिता हाेगी।
जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विजेता विद्यार्थी भाग लेगे। इसी तरह से सेमीनार प्रतियाेगिता में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल स्तर पर पहले स्थान पर आए विद्यार्थी ही भाग ले सकेगे। इसी तरह से माॅडल प्रतियाेगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियाेगिता हाेगी।
विज्ञान मेले के लिए मिलेगा 40 हजार का बजट : जिलास्तरीय विज्ञान मेले के लिए 40 हजार का बजट रखा गया है। स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने हर जिले के लिए ये बजट देगी। इसमें पुरस्कार के लिए 19200 रुपए और निर्णायकाें का मानदेय 12000 हजार रुपए है। माॅडल में प्रथम विजेता काे 7200, द्वितीय पुरस्कार 4800, तृतीय 2400 रुपए मिलेगे। वहीं विज्ञान सेमिनार के लिए प्रथम 600, द्वितीय 400, तृतीय 200 रुपए का पुरस्कार देंगे। क्विज प्रतियाेगिता में भी क्रमश: 600, 400 और 200 रुपए पुरस्कार राशि मिलेगी।