पर्यटन विभाग की पहल:पर्यटकाें की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग के आमत्रंण पर दिल्ली से आएगे ट्रेवल ब्लाॅगर, पांच दिन की यात्रा के बाद बताएंगे खासियतें
झुंझुनूं शेखावाटी क्षेत्र में काेराेना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए पर्यटकाें की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग अनूठी पहल कर रहा है। पर्यटन विभाग ने दिल्ली के चुनिंदा ट्रेवल ब्लागराें काे शेखावाटी भ्रमण पर कराएगा। जिसके बाद वे पर्यटकाें काे शेखावाटी के पर्यटक स्थलाें की खासियताें काे सामने रखेंगे। जानकारी के अनुसार काेराेना के आने के बाद शेखावाटी में पर्यटन काराेबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
जिसके चलते पुराने देशी सैलानियाें के साथ विदेश सैलानियाें की संख्या भी घट गई है। इसकाे देखते हुए पर्यटन विभाग ने पर्यटन संभावनाओं काे बढ़ाने के लिए ब्लागराें व फ्री लांसर राइटराें की मदद ले रहा है। इसमें दिल्ली व एनसीआर के मीडिया ब्लाॅगर्स काे शेखावाटी के पर्यटक स्थल दिखाने का प्रस्ताव दिया है।
विभाग के प्रस्ताव पर 22 से 26 नवंबर तक इन्हे सीकर व झुंझुनूं जिले के 12 पर्यटक स्थलाें का अवलाेकन कराया जाएगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चाैधरी ने बताया कि मीडिया ब्लॉगर्स व राइटर्स का ये दल साेमवार काे पांच दिन की यात्रा पर आएगा। ये दल पर्यटन विभाग के मार्गदर्शन में शेखावाटी के विभिन्न पर्यटक स्थलों को देखेंगे।
सहायक निदेशक चाैधरी ने बताया कि शेखावाटी में इस दल काे 12 पर्यटक स्थलाें के बारे में बताया जाएगा। इसमें जिले के चूड़ी अजीतगढ़, मंडावा, महनसर, डूंडलोद, नवलगढ़, अलसीसर काे शामिल किया गया है। वही सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, हर्ष पर्वत, खंडेला, नीम का थाना के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान पर्यटन विभाग की टीम भी इन पर्यटक स्थलाें पर फोटोग्राफ, वीडियो बनाएगी।
विभाग ने शुरू की ब्लाॅगर्स की मदद से पर्यटकाें काे आकर्षित करने की कवायद
ब्लॉगर्स की मदद से पर्यटकाें काे शेखावाटी में बुलाने की कवायद की है। ये हर दिन की यात्रा में इंटरनेट पर अपने अनुभवों के आधार पर विभिन्न जानकारियां साझा करेंगे। वहीं यात्रा के बाद शेखावाटी के पर्यटन काे लेकर विभिन्न जानकारियां देेंगे। सहायक निदेशक चाैधरी ने बताया कि इससे देश के विभिन्न भागाें में रहने वाले लाेगाें काे शेखावाटी की समृद्ध विरासत से साक्षात्कार करने का अवसर मिलेगा और पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी।